Love Poem in Hindi for Boyfriend
तू हंसता रहे ,
बस हर वक्त यही दुआ करूं मैं,
तेरी खुशियों के अलावा
और क्या मांगू मैं,
तेरे हसने से है
मेरे जीवन में उम्मीद,
इस सादी जिंदगी में
और क्या चाहूं मैं
तुझे हंसता देख मुस्कुराऊं मैं,
तेरी आंखों की चमक देख
खिल जाऊं मैं,
जो चाहे वो सब मिले तुझे ,
जो चाहे वो सब मिले तुझे,
तू बता तेरी खुशियों के अलावा
और क्या चाहूं मैं,
देख कर तुझे गुरूर करूं मैं,
तेरी तरक्की से खुश हो जाऊं मैं,
ना आए तेरे जीवन में मुश्किलें,
आसमां में देख तारों से यही दुआ करूं मैं
Love Poem in Hindi for Boyfriend
Also Read Love Shayri in Hindi

One thought on “Love Poem in Hindi for Boyfriend – तुझे हंसता देख मुस्कुराऊं मैं”