Love shayari in Hindi
तुझसे हुई मुलाकातें
आज भी याद है मुझे,
वो हसीन रातें
आज भी याद हैं मुझे,
वो भी क्या वक़्त था,
तुम थे मैं थी,
और थी कई सारी बातें
याद हैं मुझे
वो तेरा पहली बार
मुझे देख कर मुस्कुराना,
मेरी धड़कन का रुकना
और चेहरा लाल हो जाना,
याद हैं मुझे
वो तेरा पहली बार
मेरा नाम पुकारना,
तेरे नम होठों पर
मेरी आंखों का रुक जाना
याद हैं मुझे
वो तेरा पहली बार
मेरा हाथ पकड़ना,
मेरे होश उड़ जाना
और सांसों का तेज हो जाना
हां याद हैं मुझे सब
तुझसे हुई हर मुलाकात
याद हैं मुझे
तुझसे हुई सारी बातें
याद हैं मुझे
याद हैं मुझे उस कहानी का हर शब्द
तेरा मुझसे मिलना
और मिल कर बिछड़ जाना ,
याद हैं मुझे
Love shayari in Hindi
